Kahani Songtext
von Taba Chake
Kahani Songtext
मैंने लिखी है कहानियाँ
तेरे लिए मैं सपने देखूँ
यादों से जुड़ी तेरी बातें हैं
खो ना जाऊँ उन पल में
तू ही तो है मेरी मंज़िल
तुझे ही तो मैं ढूँढता हूँ
के मेरी ही सुन लो ना तुम
धड़कनों की ये बात है
कहो ना कुछ, चुप क्यूँ हो तुम?
बातें दिल की, अब कह भी दो
दूर इतने हो गए क्यूँ हम?
आ भी जाओ तुम मेरे क़रीब
कहीं दूर तेरे पास
मैं चला आ गया, हो गया
जब भी देखूँ तुझे मैं
मेरा मन उड़ चला तेरी ओर
अँधेरों में तेरी रोशनी
छा गए हर जगह तू ही तू
मानो ना मेरे दिल की बात
ना देना तू मुझे फिर ये सज़ा, ये सज़ा
मैंने लिखी है कहानियाँ
तेरे लिए मैं सपने देखूँ
यादों से जुड़ी तेरी बातें हैं
खो ना जाऊँ उन पल में
तेरे लिए मैं सपने देखूँ
यादों से जुड़ी तेरी बातें हैं
खो ना जाऊँ उन पल में
तू ही तो है मेरी मंज़िल
तुझे ही तो मैं ढूँढता हूँ
के मेरी ही सुन लो ना तुम
धड़कनों की ये बात है
कहो ना कुछ, चुप क्यूँ हो तुम?
बातें दिल की, अब कह भी दो
दूर इतने हो गए क्यूँ हम?
आ भी जाओ तुम मेरे क़रीब
कहीं दूर तेरे पास
मैं चला आ गया, हो गया
जब भी देखूँ तुझे मैं
मेरा मन उड़ चला तेरी ओर
अँधेरों में तेरी रोशनी
छा गए हर जगह तू ही तू
मानो ना मेरे दिल की बात
ना देना तू मुझे फिर ये सज़ा, ये सज़ा
मैंने लिखी है कहानियाँ
तेरे लिए मैं सपने देखूँ
यादों से जुड़ी तेरी बातें हैं
खो ना जाऊँ उन पल में
Writer(s): Taba Chake Lyrics powered by www.musixmatch.com
