Anda Bata Paratha Songtext
von Mithoon
Anda Bata Paratha Songtext
ले रे, ले ले ले ले ले ले ले
मम्मी मुझे डाँटे नहीं
प्यार कभी बाँटे नहीं
बिल्ली बने, शेर नहीं
चुके तो फिर ख़ैर नहीं
सिट्टी-पिट्टी गुम गए
नीचे जिसकी तुम गए
"ना" जो कभी बोले नहीं
"हाँ" से कभी डोले नहीं
तुझको सुलाके सोती
सिर्फ एक मौका यही
बेटे से उसे मिले
अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
ओ, अंडा बँटा परांठा
हो, हो
दरिया को भरेंगे बोतल में
बनाएँ जी भरके शर्बत यूँ ही
सूरज को रखेंगे हम घर पे
कभी जो कमरे की बत्ती गई
तेरी नज़र में मेरी सुबह
तेरे कदमों में मैं दौड़ूँगा
तेरे ही संग जीना मुझे है
कोई ना चाहूँ मैं मेरी पनाहों में
हमदम, मैं तेरे सिवा
मम्मी ने फिर आके डाँटा
लगते-लगते बच गया चाँटा
ऐरा होके बेटा बोला
"क्यूँ है ये गुस्से का गोला?"
मम्मी, ये क्या बात गो गई?
दिल में जज़बाद नहीं
कितनी दफ़ा दोहराऊँ?
कहते-कहते थक जाऊँ
तुमने तो जाना नहीं
कर-ना कर होगा वही
जाऊँ, मैं देखा तुझे
अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
ओ, अंडा बँटा परांठा
हो, हो
मम्मी मुझे डाँटे नहीं
प्यार कभी बाँटे नहीं
बिल्ली बने, शेर नहीं
चुके तो फिर ख़ैर नहीं
सिट्टी-पिट्टी गुम गए
नीचे जिसकी तुम गए
"ना" जो कभी बोले नहीं
"हाँ" से कभी डोले नहीं
तुझको सुलाके सोती
सिर्फ एक मौका यही
बेटे से उसे मिले
अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
ओ, अंडा बँटा परांठा
हो, हो
दरिया को भरेंगे बोतल में
बनाएँ जी भरके शर्बत यूँ ही
सूरज को रखेंगे हम घर पे
कभी जो कमरे की बत्ती गई
तेरी नज़र में मेरी सुबह
तेरे कदमों में मैं दौड़ूँगा
तेरे ही संग जीना मुझे है
कोई ना चाहूँ मैं मेरी पनाहों में
हमदम, मैं तेरे सिवा
मम्मी ने फिर आके डाँटा
लगते-लगते बच गया चाँटा
ऐरा होके बेटा बोला
"क्यूँ है ये गुस्से का गोला?"
मम्मी, ये क्या बात गो गई?
दिल में जज़बाद नहीं
कितनी दफ़ा दोहराऊँ?
कहते-कहते थक जाऊँ
तुमने तो जाना नहीं
कर-ना कर होगा वही
जाऊँ, मैं देखा तुझे
अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
Hey! अंडा बँटा परांठा
ओ, अंडा बँटा परांठा
हो, हो
Writer(s): Mithoon, Sandeep Shrivastava Lyrics powered by www.musixmatch.com

