Songtexte.com Drucklogo

jaana Songtext
von Zaeden

jaana Songtext

आजा ले चालूँ मैं रहूँ आस-पास मैं
समझे ना क्यूँ ये कि तू मेरा आशना
तुझमें ही गुम मैं तेरा मुझपे इख़्तियार
है साथ तू सुन ले लेता तेरा ही मैं नाम

चले जहाँ हम तेरे साथ
अब तेरा-मेरा ये अफ़साना
तू आ के बोल लफ़्ज़ों को तोलना
दिल की खोज में

मैं तुझे ही चाहा-चाहा, चाहा
मेरी जाना, आना, वो-ओ-ओ
दिल में समाँ जा आजा-आना
तू ना जाने कब से ये यादें बरसे
ना जाने कब से ये यादें बरसे

Tryna make you last
I′m just stay in facts so
Baby forget the rest
मत कर तू बहेस


जाने जाँ बेज़ुबाँ मैं खड़ा
तेरे बारे में लिखता मैं गवाह
दिल में उम्मीद है तब ही मैं ढीट, वो-ओ
कैसा नशा है? तेरा ख़याल है
आ के तू बोल दे
हम तो अब भी यहाँ है तेरी वजाह है
ख़्वाब ना तोड़ मेरे

मैं तुझे ही चाहा-चाहा, चाहा
मेरी जाना, आना, वो-ओ-ओ
दिल में समाँ जा आजा-आना
तू ना जाने कब से ये यादें बरसे
ना जाने कब से ये यादें बरसे

चले जहाँ हम तेरे साथ
तेरा-मेरा ये अफ़साना
तू आ के बोल लफ़्ज़ों को तोलना
दिल की खोज में
(मैं तुझे ही चाहा, जाना)

मैं तुझे ही चाहा-चाहा, चाहा
मेरी जाना, आना, वो-ओ-ओ
दिल में समाँ जा कर ले बहाना
जाने कब से ये यादें बरसे

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer ist gemeint mit „The King of Pop“?

Fans

»jaana« gefällt bisher niemandem.