Mere Miyan Gaye England Songtext
von Vishal Bhardwaj
Mere Miyan Gaye England Songtext
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा)
(ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
मेरे मियाँ गए England, ओए-ओए-ओए-होए
(मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ)
मेरे मियाँ गए England, बजा के band
ना जाने कहाँ करेंगे land
के Hitler चौंके ना, के Hitler चौंके ना
जी Hitler चौंके ना, Hitler चौंके ना
(मेरे मियाँ गए England, ओए-ओए-ओए-होए)
मेरे मियाँ गए England, बजा के band
ना जाने कहाँ करेंगे land
(के Hitler चौंके ना, के Hitler चौंके ना)
जी Hitler चौंके ना, (Hitler चौंके ना)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
(मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
उड़नखटोले में सैयाँ जो पहली बार उड़े
आसमान में चाँद पकड़ के झप से कूद पड़े
(ओए-होए-होए-होए-होए-होए-होए-होए)
(ओए-होए-होए-होए-होए)
(उड़नखटोले में सैयाँ जो पहली बार उड़े)
(आसमान में चाँद पकड़ के झप से कूद पड़े)
गिरे जो Paris में, तो Eiffel Tower है
बचा लेगा उनको, ख़ुदा में power है
अरे, सर के सारे बाल उड़ गए लगते हैं पर grand (हाए, हाए, हाए, हाए, हाए)
के Churchil चौंके ना, (के Churchil चौंके ना)
जी Churchil चौंके ना, (के Churchil चौंके ना)
सात समंदर पार गए पर पाँव नहीं भीगे
ऐसे पहुँचे हुए पिया हैं, अजी, गाँव नहीं भूले
जो उतरे खेतों में, वहीं पर पड़ी हूँ मैं
जहाँ पर मिलते थे, वहीं पर खड़ी हूँ मैं
अजी, इतना है बस भूल ना जाए मेरा bus stand (हाए, हाए, हाए, हाए, हाए)
Conductor चूके ना, (Conductor चूके ना)
Conductor चूके ना, driver चौंके ना
(मेरे मियाँ गए England, ओए-ओए-ओए-होए)
(मेरे मियाँ गए England, बजा के band)
(ना जाने कहाँ करेंगे land)
(के Hitler चौंके ना, के Hitler चौंके ना)
(जी Hitler चौंके ना, Hitler चौंके ना)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा)
(ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
मेरे मियाँ गए England, ओए-ओए-ओए-होए
(मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ)
मेरे मियाँ गए England, बजा के band
ना जाने कहाँ करेंगे land
के Hitler चौंके ना, के Hitler चौंके ना
जी Hitler चौंके ना, Hitler चौंके ना
(मेरे मियाँ गए England, ओए-ओए-ओए-होए)
मेरे मियाँ गए England, बजा के band
ना जाने कहाँ करेंगे land
(के Hitler चौंके ना, के Hitler चौंके ना)
जी Hitler चौंके ना, (Hitler चौंके ना)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
(मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ रे, मियाँ)
(हा-हा-हा, ह-ह-हा-हा-हा, हा-हा-हा, हा-हा-हा-हा-हा)
उड़नखटोले में सैयाँ जो पहली बार उड़े
आसमान में चाँद पकड़ के झप से कूद पड़े
(ओए-होए-होए-होए-होए-होए-होए-होए)
(ओए-होए-होए-होए-होए)
(उड़नखटोले में सैयाँ जो पहली बार उड़े)
(आसमान में चाँद पकड़ के झप से कूद पड़े)
गिरे जो Paris में, तो Eiffel Tower है
बचा लेगा उनको, ख़ुदा में power है
अरे, सर के सारे बाल उड़ गए लगते हैं पर grand (हाए, हाए, हाए, हाए, हाए)
के Churchil चौंके ना, (के Churchil चौंके ना)
जी Churchil चौंके ना, (के Churchil चौंके ना)
सात समंदर पार गए पर पाँव नहीं भीगे
ऐसे पहुँचे हुए पिया हैं, अजी, गाँव नहीं भूले
जो उतरे खेतों में, वहीं पर पड़ी हूँ मैं
जहाँ पर मिलते थे, वहीं पर खड़ी हूँ मैं
अजी, इतना है बस भूल ना जाए मेरा bus stand (हाए, हाए, हाए, हाए, हाए)
Conductor चूके ना, (Conductor चूके ना)
Conductor चूके ना, driver चौंके ना
(मेरे मियाँ गए England, ओए-ओए-ओए-होए)
(मेरे मियाँ गए England, बजा के band)
(ना जाने कहाँ करेंगे land)
(के Hitler चौंके ना, के Hitler चौंके ना)
(जी Hitler चौंके ना, Hitler चौंके ना)
Writer(s): Gulzar, Vishal Bhardwaj Lyrics powered by www.musixmatch.com

