Songtexte.com Drucklogo

Sirf Tumhari Songtext
von Suneeta Rao

Sirf Tumhari Songtext

तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय
न तुम हारे, न हम हारे
तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय
न तुम हारे, न हम हारे

सफ़र साथ जितना था, हो ही गया तय
न तुम हारे, न हम हारे
तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय


याद के फूल को हम तो, अपने दिल से रहेंगे लगाए
और तुम भी हँस लेना जब ये दीवाना याद आए
मिलेंगे जो फिर से मिला दें सितारे
न तुम हारे, न हम हारे
तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय

वक़्त कहाँ रुकता है तो फिर तुम कैसे रुक जाते
आख़िर किसने चाँद छुआ है, हम क्यूँ हाथ बढ़ाते
जो उस पार हो तुम, तो हम इस किनारे
न तुम हारे, न हम हारे
तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय


था तो बहुत कहने को लेकिन अब तो चुप बेहतर है
ये दुनिया है एक सराए, जीवन एक सफ़र है
रुका भी है कोई किसीके पुकारे
न तुम हारे, न हम हारे
सफ़र साथ जितना था, हो ही गया तय
न तुम हारे, न हम हारे
तुम्हारी भी जय-जय, हमारी भी जय-जय

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer ist auf der Suche nach seinem Vater?

Fans

»Sirf Tumhari« gefällt bisher niemandem.