Man Ko Ati Bhavey Songtext
von Shankar Mahadevan
Man Ko Ati Bhavey Songtext
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम मगन कण-कण
हो, bebe, bebe, सौंपा तुझको तन-मन
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम मगन कण-कण
हो, bebe, bebe, सौंपा तुझको तन-मन
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
क्या उथल-पुथल? बावरा सा पल
साँसों में सरगम का त्यौहार है
बनके मैं पवन चूम लूँ गगन
हो, ऋतुओं पे अब मेरा अधिकार है
संकेत किया प्रियतम ने, आदेश दिया धड़कन ने
सब वार दिया फिर हमने, हुआ सफल-सफल जीवन
अधरों से वो मुस्काई, काया से वो सकुचाई
फिर थोड़ा निकट वो आई, था कैसा अद्भुत क्षण
हो, bebe, bebe, मैं हूँ संपूर्ण मगन
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
पुष्प आ गए, खिलखिला गए
उत्सव मनाता है सारा चमन
चंद्रमा झुका, सूर्य भी रुका
दिशाएँ मुझे कर रही हैं नमन
तूने जो थामी बैयाँ, सबने ली मेरी बलैयाँ
सुदबुद मेरी खो गैयाँ, हुआ रोम-रोम उपवन
जब प्रीत फ़सल लहराई, धरती ने ली अंगड़ाई
और मिलन-बदरिया छाई, कस के बरसा सावन
ओ, bebe, bebe, सब हुआ तेरे कारण
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
(हाय रे, हाय रे)
जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम मगन कण-कण
हो, bebe, bebe, सौंपा तुझको तन-मन
ओ, मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
(सैयाँ)
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम मगन कण-कण
हो, bebe, bebe, सौंपा तुझको तन-मन
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम मगन कण-कण
हो, bebe, bebe, सौंपा तुझको तन-मन
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
क्या उथल-पुथल? बावरा सा पल
साँसों में सरगम का त्यौहार है
बनके मैं पवन चूम लूँ गगन
हो, ऋतुओं पे अब मेरा अधिकार है
संकेत किया प्रियतम ने, आदेश दिया धड़कन ने
सब वार दिया फिर हमने, हुआ सफल-सफल जीवन
अधरों से वो मुस्काई, काया से वो सकुचाई
फिर थोड़ा निकट वो आई, था कैसा अद्भुत क्षण
हो, bebe, bebe, मैं हूँ संपूर्ण मगन
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
पुष्प आ गए, खिलखिला गए
उत्सव मनाता है सारा चमन
चंद्रमा झुका, सूर्य भी रुका
दिशाएँ मुझे कर रही हैं नमन
तूने जो थामी बैयाँ, सबने ली मेरी बलैयाँ
सुदबुद मेरी खो गैयाँ, हुआ रोम-रोम उपवन
जब प्रीत फ़सल लहराई, धरती ने ली अंगड़ाई
और मिलन-बदरिया छाई, कस के बरसा सावन
ओ, bebe, bebe, सब हुआ तेरे कारण
मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
(हाय रे, हाय रे)
जो मारी नैन कंकरिया, तो छलकी प्रेम गगरिया
और भीगी सारी नगरिया, सब नृत्य करे संग-संग
तोरे बाण लगे नस-नस में, नहीं प्राण मोरे अब बस में
मन डूबा प्रेम के रस में, हुआ प्रेम मगन कण-कण
हो, bebe, bebe, सौंपा तुझको तन-मन
ओ, मन को अति भावे (सैयाँ)
मन को अति भावे सैयाँ, करे ता-ता थैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
हम प्रियतम हृदय बसैयाँ, पागल हो गैयाँ
मन गाए रे, हाय रे (हाय रे, हाय रे)
(सैयाँ)
Writer(s): Prasoon Joshi Lyrics powered by www.musixmatch.com