Songtexte.com Drucklogo

Rani Tu Mein Raja Songtext
von Mika Singh, Bhavya Pandit & Yo Yo Honey Singh

Rani Tu Mein Raja Songtext

तू मेरी रानी, मैं हूँ तेरा राजा
आजा, मेरी बाँहों में आजा
हाँ कर दे मुझको
मैं तेरे घर ले आऊँगा बैंड-बाजा

You will be mine, I′ll be yours
करेंगे हम enter, of course
प्यार की होगी, baby, नई शुरुआत
फ़िर याद रखेगी तू ये रात

मिलन स्वयंवर आज रचा जा
दिल के शीश-महल में आजा
बिन फ़ेरों के ब्याह रचा जा

रानी तू, मैं राजा
रानी तू, मैं राजा

मिलन स्वयंवर आज रचा जा
दिल के शीश-महल में आजा
बिन फ़ेरों के ब्याह रचा जा

रानी तू, मैं राजा
रानी तू, मैं राजा


तुझे देखूँ जब-जब, मेरा जिया धड़के
कभी आग लग जाए, कभी शोला भड़के
बिन बदरा के जैसे बिजली कड़के

रानी मैं, तू राजा
रानी मैं, तू राजा

ओ, मेरी मधुबाला, तुझको बिन वरमाला
London घुमाऊँगा, घुमाऊँगा पटियाला
Ooh-la-la, ooh-la-la, तू चाबी, मैं ताला
आजा, अब आ भी जा, है mood बड़ा दिल वाला

तुझे देखूँ जब-जब, मेरा जिया धड़के
कभी आग लग जाए, कभी शोला भड़के
बिन बदरा के जैसे बिजली कड़के

रानी मैं, तू राजा
रानी मैं, तू राजा

मिलन स्वयंवर आज रचा जा
दिल के शीश-महल में आजा
बिन फ़ेरों के ब्याह रचा जा
रानी तू, मैं राजा

राजा


तू मेरी रानी, मैं हूँ तेरा राजा
आजा, मेरी बाँहों में आजा
हाँ कर दे मुझको
मैं तेरे घर ले आऊँगा बैंड-बाजा

You will be mine, I'll be yours
करेंगे हम enter, of course
प्यार की होगी, baby, नई शुरुआत
फ़िर याद रखेगी तू ये रात

चल मेरी चंद्रमुखी, ऐश कराऊँगा
जन्नत दिखाऊँगा, तुझे चाँद पे ले जाऊँगा
Kolaveri की धुन तुझको सुनाऊँगा
Tokyo में ताज महल तेरे लिए बनवाऊँगा

तुझे देखूँ जब-जब, मेरा जिया धड़के
कभी आग लग जाए, कभी शोला भड़के
बिन बदरा के जैसे बिजली कड़के

रानी मैं, तू राजा
रानी मैं, तू राजा

मिलन स्वयंवर आज रचा जा
दिल के शीश-महल में आजा
बिन फ़ेरों के ब्याह रचा जा

रानी तू, मैं राजा
रानी तू, मैं राजा
रानी मैं, तू राजा

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Rani Tu Mein Raja« gefällt bisher niemandem.