Tere Liye Songtext
von Lata Mangeshkar, Roop Kumar Rathod & DJ Kiran
Tere Liye Songtext
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आँसू पिए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आँसू पिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
ज़िंदगी ले के आई है बीते दिनों की किताब
ज़िंदगी ले के आई है बीते दिनों की किताब
घेरे हैं अब हमें यादें बे-हिसाब
बिन पूछे मिले मुझे कितने सारे जवाब
चाहा था क्या, पाया है क्या हमने, देखिए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
क्या कहूँ, दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर
क्या कहूँ, दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर
हुकुम था, मैं जियूँ लेकिन तेरे बग़ैर
नादाँ हैं वो, कहते हैं जो, मेरे लिए तुम हो ग़ैर
कितने सितम हम पे, सनम, लोगों ने किए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आँसू पिए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आँसू पिए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आँसू पिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
ज़िंदगी ले के आई है बीते दिनों की किताब
ज़िंदगी ले के आई है बीते दिनों की किताब
घेरे हैं अब हमें यादें बे-हिसाब
बिन पूछे मिले मुझे कितने सारे जवाब
चाहा था क्या, पाया है क्या हमने, देखिए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
क्या कहूँ, दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर
क्या कहूँ, दुनिया ने किया मुझसे कैसा बैर
हुकुम था, मैं जियूँ लेकिन तेरे बग़ैर
नादाँ हैं वो, कहते हैं जो, मेरे लिए तुम हो ग़ैर
कितने सितम हम पे, सनम, लोगों ने किए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, हम हैं जिए, होंठों को सीए
तेरे लिए, हम हैं जिए, हर आँसू पिए
दिल में मगर जलते रहें चाहत के दीए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
Writer(s): Javed Akhtar, Mannan Shaah Lyrics powered by www.musixmatch.com

