Tu Mere Saath Saath Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik
Tu Mere Saath Saath Songtext
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
हुस्न है, शाम है
उठा ले जाम तू ख़ुशी का
वक़्त है ये तेरा
मना ले जश्न ज़िंदगी का
ये शाम आज की तेरे ही नाम है
तेरा नसीब भी, तेरा ग़ुलाम है
क्या हसीन ये मक़ाम है
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
हुस्न से भी हसीं
हैं ख़्वाब मेरी ज़िंदगी के
इस ख़ुशी से परे
है मोड़ और भी ख़ुशी के
मैं देखता नहीं कभी इधर-उधर
बस अपनी मंज़िलों पे है मेरी नज़र
देख मुझको, मेरे हमसफ़र
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
नयी-नयी है ज़िंदगी
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
हुस्न है, शाम है
उठा ले जाम तू ख़ुशी का
वक़्त है ये तेरा
मना ले जश्न ज़िंदगी का
ये शाम आज की तेरे ही नाम है
तेरा नसीब भी, तेरा ग़ुलाम है
क्या हसीन ये मक़ाम है
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
हुस्न से भी हसीं
हैं ख़्वाब मेरी ज़िंदगी के
इस ख़ुशी से परे
है मोड़ और भी ख़ुशी के
मैं देखता नहीं कभी इधर-उधर
बस अपनी मंज़िलों पे है मेरी नज़र
देख मुझको, मेरे हमसफ़र
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नयी हैं मंजिलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नयी-नयी है ज़िंदगी
नयी-नयी है ज़िंदगी
Writer(s): Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Mahendra Dehlvi Lyrics powered by www.musixmatch.com

