Dekha Tujhe To Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik
Dekha Tujhe To Songtext
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
तेरे संग जीने को आया
तनमन अपना देने लाया
देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा ले तुझे तो ना हो मरने का ग़म
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
खुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा
खुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा
माँगने तेरा हाथ मैं आया
देने सारा जीवन लाया
देखा तुझे तो, हाँ, जीने लगे हम
पा ले तुझे तो ना हो मरने का ग़म
चाहना, ना चाहना किसके बस की बात है
दिल का आ जाना किसी पर किस्मतों के हाथ है
चाहना, ना चाहना किसके बस की बात है
दिल का आ जाना किसी पर किस्मतों के हाथ है
पहला प्यार को मिटते ना देखा
ये तो है पत्थर की रेखा
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
तेरे संग जीने को आया
तनमन अपना देने लाया
देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा ले तुझे तो ना हो मरने का ग़म
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
तेरे संग जीने को आया
तनमन अपना देने लाया
देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा ले तुझे तो ना हो मरने का ग़म
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
खुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा
खुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया
आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा
माँगने तेरा हाथ मैं आया
देने सारा जीवन लाया
देखा तुझे तो, हाँ, जीने लगे हम
पा ले तुझे तो ना हो मरने का ग़म
चाहना, ना चाहना किसके बस की बात है
दिल का आ जाना किसी पर किस्मतों के हाथ है
चाहना, ना चाहना किसके बस की बात है
दिल का आ जाना किसी पर किस्मतों के हाथ है
पहला प्यार को मिटते ना देखा
ये तो है पत्थर की रेखा
देखा तुझे तो हो गई दीवानी
पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं
तेरे संग जीने को आया
तनमन अपना देने लाया
देखा तुझे तो जीने लगे हम
पा ले तुझे तो ना हो मरने का ग़म
Writer(s): Rajesh Roshan, Indeevar Lyrics powered by www.musixmatch.com

