Pyar Ko Pyar Ki Roshni Songtext
von Kishore Kumar
Pyar Ko Pyar Ki Roshni Songtext
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
कलियों के चेहरे खिलने लगे
गाने लगी है हवा
जब से हुआ है अपना मिलन
रंगीन है हर फ़िज़ा
कलियों के चेहरे खिलने लगे
गाने लगी है हवा
जब से हुआ है अपना मिलन
रंगीन है हर फ़िज़ा
सोई-सोई आँखों को
जागे-जागे सपनों की
दिलकशी मिल गई
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
जैसे नदी में महके कँवल
दिल में सजा लें तुम्हें
बाँहों के घेरे में ऐसे रहें
तुम से चुरा लें तुम्हें
जैसे नदी में महके कँवल
दिल में सजा लें तुम्हें
बाँहों के घेरे में ऐसे रहें
तुम से चुरा लें तुम्हें
महकी-महकी राहों में
बहकी-बहकी बाँहों में
हर ख़ुशी मिल गई
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
कलियों के चेहरे खिलने लगे
गाने लगी है हवा
जब से हुआ है अपना मिलन
रंगीन है हर फ़िज़ा
कलियों के चेहरे खिलने लगे
गाने लगी है हवा
जब से हुआ है अपना मिलन
रंगीन है हर फ़िज़ा
सोई-सोई आँखों को
जागे-जागे सपनों की
दिलकशी मिल गई
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
जैसे नदी में महके कँवल
दिल में सजा लें तुम्हें
बाँहों के घेरे में ऐसे रहें
तुम से चुरा लें तुम्हें
जैसे नदी में महके कँवल
दिल में सजा लें तुम्हें
बाँहों के घेरे में ऐसे रहें
तुम से चुरा लें तुम्हें
महकी-महकी राहों में
बहकी-बहकी बाँहों में
हर ख़ुशी मिल गई
प्यार को प्यार की रोशनी मिल गई
तुम हमें मिल गए, ज़िंदगी मिल गई
Writer(s): Bappi Lahiri, Nida Fazli Lyrics powered by www.musixmatch.com

