Na Koi Dil Me Samaya (Aa Gale Lag Jaa) Songtext
von Kishore Kumar
Na Koi Dil Me Samaya (Aa Gale Lag Jaa) Songtext
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
क्यों तुम ने दामन चुराया?
तुम जानो, मैं क्या बताऊँ
मुझमें ही कुछ ऐब होगा
क्यों तुम पे तोहमत लगाऊँ?
मैं तो यही कहूँगा, पूछोगी जब भी
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
तुम जो मुझे दे गई हो
एक ख़ूबसूरत निशानी
लिपटा के सीने से उसको
कट जाएगी ज़िंदगानी
मैं तो यही कहूँगा, पूछोगी जब भी
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
क्यों तुम ने दामन चुराया?
तुम जानो, मैं क्या बताऊँ
मुझमें ही कुछ ऐब होगा
क्यों तुम पे तोहमत लगाऊँ?
मैं तो यही कहूँगा, पूछोगी जब भी
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
तुम जो मुझे दे गई हो
एक ख़ूबसूरत निशानी
लिपटा के सीने से उसको
कट जाएगी ज़िंदगानी
मैं तो यही कहूँगा, पूछोगी जब भी
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, जानती हो?
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
ओ, जान-ए-जाँ, जान-ए-मन
Writer(s): R. D. Burman, Sahir Ludhianvi Lyrics powered by www.musixmatch.com