Kahaani (Duet) Songtext
von When Chai Met Toast feat. Pavithra Chari
Kahaani (Duet) Songtext
काश कभी तुम समझोगी
के क्यूँ हम क़रीब नहीं
काश कभी तुम जानोगे
के अब तक है तेरी कमी
पता है हमें कि तेरे बिना
अधूरी है ये ज़िंदगी
पता है हमें कि मेरी फ़िकर
अभी तक तुम्हें है कहीं
तेरी-मेरी राहें कभी
मिलेंगी शायद फ़िर कहीं
कहानी ये अधूरी सही
पूरी होगी फ़िर कभी
तेरा-मेरा साथ ये
अभी पूरा हुआ नहीं
तेरी-मेरी राहें कभी
मिलेंगी शायद फ़िर कहीं
जहाँ भी हो, यादों में हो
साँसों में हो मेरी
जहाँ भी हो, यादों में हो
साँसों में हो मेरी
के क्यूँ हम क़रीब नहीं
काश कभी तुम जानोगे
के अब तक है तेरी कमी
पता है हमें कि तेरे बिना
अधूरी है ये ज़िंदगी
पता है हमें कि मेरी फ़िकर
अभी तक तुम्हें है कहीं
तेरी-मेरी राहें कभी
मिलेंगी शायद फ़िर कहीं
कहानी ये अधूरी सही
पूरी होगी फ़िर कभी
तेरा-मेरा साथ ये
अभी पूरा हुआ नहीं
तेरी-मेरी राहें कभी
मिलेंगी शायद फ़िर कहीं
जहाँ भी हो, यादों में हो
साँसों में हो मेरी
जहाँ भी हो, यादों में हो
साँसों में हो मेरी
Writer(s): Anindo Bose, Pavithra Chari Lyrics powered by www.musixmatch.com