Drishyam 2 - Title Track - From "Drishyam 2" Songtext
von Usha Uthup & Vijay Prakash
Drishyam 2 - Title Track - From "Drishyam 2" Songtext
सच लगता है झूठ जैसा
है ये तेरी आँखों का करम
दृश्यम
जो ये देखती हैं सच है वो
या है सच होने का भरम
दृश्यम
जितनी भी सुनवाइयाँ
झूठ की हों सौ दुहाइयाँ
देके रहता है
सच की गवाहियाँ
दृश्यम
दृश्यम
झूठ में तो कई राज़ छुपते हैं
खा के झूठी सी क़सम
दृश्यम
दृश्यम
राज़ रह के भी रह नहीं पाता
है ये सच का धरम
दृश्यम
दृश्यम
झूठी लड़ के लड़ाइयाँ
झूठ देता है सफ़ाइयाँ
ला के रहता है
झूठ की तबाहियाँ
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
एक झूठ को छुपाने में तो
लाखों झूठ पड़ जायें कम
दृश्यम
दृश्यम
एक सच काफ़ी तोड़ने के लिये
हर झूठ का अहम
दृश्यम
दृश्यम
झूठ के कारावास में
दम तोड़ने से पहले
देना चाहता है
सच को रिहाइयाँ
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
है ये तेरी आँखों का करम
दृश्यम
जो ये देखती हैं सच है वो
या है सच होने का भरम
दृश्यम
जितनी भी सुनवाइयाँ
झूठ की हों सौ दुहाइयाँ
देके रहता है
सच की गवाहियाँ
दृश्यम
दृश्यम
झूठ में तो कई राज़ छुपते हैं
खा के झूठी सी क़सम
दृश्यम
दृश्यम
राज़ रह के भी रह नहीं पाता
है ये सच का धरम
दृश्यम
दृश्यम
झूठी लड़ के लड़ाइयाँ
झूठ देता है सफ़ाइयाँ
ला के रहता है
झूठ की तबाहियाँ
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
एक झूठ को छुपाने में तो
लाखों झूठ पड़ जायें कम
दृश्यम
दृश्यम
एक सच काफ़ी तोड़ने के लिये
हर झूठ का अहम
दृश्यम
दृश्यम
झूठ के कारावास में
दम तोड़ने से पहले
देना चाहता है
सच को रिहाइयाँ
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
दृश्यम
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Devi Sri Prasad Lyrics powered by www.musixmatch.com

