Songtexte.com Drucklogo

Pehli Nazar Ka Woh Pyar Songtext
von Udit Narayan

Pehli Nazar Ka Woh Pyar Songtext

पहली नज़र का वो प्यार
जिसका मुझे है इंतज़ार

पहली नज़र का वो प्यार
जिसका मुझे है इंतज़ार
ख़ाबों-ख़यालों में आके
मुझे करता है बे-क़रार

पहली नज़र का वो प्यार
जिसका मुझे है इंतज़ार, इंतज़ार

जादू भरी आँखें मेरी
जलवा तो है मेरा सबसे जुदा
देखे मुझे जो भी यहाँ
हो जाए वो इस अदा पे फ़िदा

दीवाने मेरे आगे-पीछे चलें
हैं कुछ ऐसे जो दूर ही से जलें
चाहूँ किसे, छोड़ूँ किसे
अब तक ये सोचा नहीं


वो बोले, "हाँ-हाँ-हाँ, मैं बोलूँ, "ना-ना"
दिल जिसे चाहे उसे दिल दूँ, मेरी जाँ-जाँ-जाँ
वो बोले, "हाँ-हाँ"
मेरा क्या इरादा कोई जाने ना

जादू भरी आँखें मेरी
जलवा तो है मेरा सबसे जुदा
देखे मुझे जो भी यहाँ
हो जाए वो इस अदा पे फ़िदा

दीवाने मेरे आगे-पीछे चलें
हैं कुछ ऐसे जो दूर ही से जलें
चाहूँ किसे, छोड़ूँ किसे
अब तक ये सोचा नहीं

वो बोले, "हाँ-हाँ-हाँ, मैं बोलूँ, "ना-ना"
दिल जिसे चाहे उसे दिल दूँ, मेरी जाँ-जाँ-जाँ
वो बोले, "हाँ-हाँ"

दिल जिसे चाहे उसे दिल दूँ, मेरी जाँ-जाँ-जाँ
वो बोले, "हाँ-हाँ"
दिल जिसे चाहे उसे दिल दूँ

सब का दिल बहलाए रे, नाचे और नचाए रे
सब का दिल बहलाए रे, नाचे और नचाए रे
सब का दिल बहलाए रे


रुमाल मेरा...
रुमाल मेरा...
रुमाल मेरा रेशम का
रुमाल मेरा रेशम का
(रुमाल मेरा रेशम का)
(रुमाल मेरा रेशम का)

सब का दिल बहलाए रे, नाचे और नचाए रे
सब का दिल बहलाए रे

(रुमाल मेरा रेशम का)
(रुमाल मेरा रेशम का)
रुमाल मेरा रेशम का
रुमाल मेरा रेशम का

मुझपे नशा है मेरे यार का
कोई भी जाने नहीं
जादू है छाया दिलदार का
कोई भी जाने नहीं

उसके चेहरे का मैं हूँ दीवाना
कोई भी माने ना
वो है हसीना मेरा अफ़साना
कोई भी माने ना

Hey, मुझपे नशा है मेरे यार का
कोई भी जाने नहीं
हा, जादू है छाया दिलदार का
कोई भी जाने नहीं

उसके चेहरे का मैं हूँ दीवाना
कोई भी माने ना
वो है हसीना मेरा अफ़साना
कोई भी माने ना

होय, आ ज़रा देखें तुझमें
कितना है दम, कितना दम
जीत के जाएँगे बाज़ी
अरे, हार कभी ना मानें हम

उलझते हम ना कलियों से
निकल जा पतली गलियों से
बड़े देखे तेरे जैसे
समझती ख़ुद को क्या है?

आ ज़रा देखें तुझमें
कितना है दम, कितना दम
जीत के जाएँगे बाज़ी
अरे, हार कभी ना मानें हम

उलझ ना ऐसी कलियों से
निकल जा पतली गलियों से
बड़े देखे तेरे जैसे
समझता ख़ुद को क्या है?

आ ज़रा देखें तुझमें
कितना है दम, कितना दम

अरे, ओ, दीवाने लड़के, ना कर तू बातें बढ़-चढ़ के
इरादा क्या है तेरा, ये तो बता?
अरे, ओ, लैला की बहना, मान ले मेरा तू कहना
मुझसे टकराने की ख़ता ना करना

ताल से आगे ताल मिला
प्यार से आगे चाल मिला
बड़े देखे तेरे जैसे
समझती ख़ुद को क्या है?

ज़रा ठुमका लगा ले
ਨਾਲ ਮੇਰੇ ਭੰਗੜਾ ਪਾ ਲੇ
साथ में dance कर ले
ज़रा romance कर ले

हद से तू आगे ना बढ़
ज़रा होने दे गड़बड़
हो, जा-जा-जा (हो, आ, आजा)
जा-जा-जा (आ, आजा)

अरे, जा-जा-जा (आजा-आजा)
जा-जा-जा-जा (पास आजा)
मेरी हो जा, मेरी बन जा
गले लग जा, आजा-जा-जा

जा-जा-जा-जा-जा
(जा-जा, जा-जा, जा-जा)
(जा-जा, जा-जा, जा-जा)

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Pehli Nazar Ka Woh Pyar« gefällt bisher niemandem.