Mujhe Dekhkar Aap Ka Muskurana Songtext
von Mohammed Rafi
Mujhe Dekhkar Aap Ka Muskurana Songtext
...आपका मुस्कुराना
मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
मोहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है?
हो, मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
मुझे तुम "बेगाना" कह लो या कि "दीवाना"
मगर ये दीवाना जाने दिल का फ़साना
बनावट में दिल की हक़ीक़त छुपाना
मोहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है?
हो, मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
ख़यालों में खोई-खोई रहती हो ऐसे
मुसाफ़िर की चलती-फिरती तस्वीर जैसे
अदा आशिक़ी की, नज़र शायराना
मोहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है?
हो, मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
मोहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है?
हो, मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
मुझे तुम "बेगाना" कह लो या कि "दीवाना"
मगर ये दीवाना जाने दिल का फ़साना
बनावट में दिल की हक़ीक़त छुपाना
मोहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है?
हो, मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
ख़यालों में खोई-खोई रहती हो ऐसे
मुसाफ़िर की चलती-फिरती तस्वीर जैसे
अदा आशिक़ी की, नज़र शायराना
मोहब्बत नहीं है तो फिर और क्या है?
हो, मुझे देख कर आपका मुस्कुराना
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, S H Bihari Lyrics powered by www.musixmatch.com

