Jawan Ho Mashallah Tum - Male Vocals Songtext
von Mohammed Rafi
Jawan Ho Mashallah Tum - Male Vocals Songtext
ख़ुदा-रा यूँ ना दिल तोड़ो
लड़क-पन की ये ज़िद छोड़ो
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
अगर तुम चाँद से माथे पे अपनी ज़ुल्फ़ लहरा दो
तो मेरा दिल दुआ देगा
अगर अपनी कमर को एक ज़रा हौले से लचका दो
जो माँगोगी, ख़ुदा देगा
ख़ुदा ने ही जवानी दी
जवानी का ना हक़ छीनो
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
सुना तो होगा तुमने, ज़िंदगी एक बार मिलती है
दोबारा मिल नहीं सकती
जवानी की कली भी उम्र में एक बार खिलती है
दोबारा खिल नहीं सकती
मोहब्बत के यही दिन हैं
मोहब्बत को ना ठुकराओ
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
अगर होंठों पे नग़्मे आ रहे हैं, रोकती क्यूँ हो?
ये नग़्मे रूठ जाएँगे
कोई दिल लेके पीछे आ रहा है, टोकती क्यूँ हो?
ये मौक़े फिर ना आएँगे
बुलावा मेरी बाँहों का
चलो, मंज़ूर भी कर लो
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
लड़क-पन की ये ज़िद छोड़ो
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
अगर तुम चाँद से माथे पे अपनी ज़ुल्फ़ लहरा दो
तो मेरा दिल दुआ देगा
अगर अपनी कमर को एक ज़रा हौले से लचका दो
जो माँगोगी, ख़ुदा देगा
ख़ुदा ने ही जवानी दी
जवानी का ना हक़ छीनो
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
सुना तो होगा तुमने, ज़िंदगी एक बार मिलती है
दोबारा मिल नहीं सकती
जवानी की कली भी उम्र में एक बार खिलती है
दोबारा खिल नहीं सकती
मोहब्बत के यही दिन हैं
मोहब्बत को ना ठुकराओ
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
अगर होंठों पे नग़्मे आ रहे हैं, रोकती क्यूँ हो?
ये नग़्मे रूठ जाएँगे
कोई दिल लेके पीछे आ रहा है, टोकती क्यूँ हो?
ये मौक़े फिर ना आएँगे
बुलावा मेरी बाँहों का
चलो, मंज़ूर भी कर लो
जवाँ हो, माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
माशा-अल्लाह, तुम जवाँ हो
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar Lyrics powered by www.musixmatch.com
