Bishan Chacha Songtext
von Mohammed Rafi
Bishan Chacha Songtext
बिशन चाचा, कुछ गाओ
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे (बिशन चाचा)
ये उमर नई, डगर नया, सफ़र है प्यारे
दूर, अभी हैं दूर कहीं, जाने कहाँ किनारे
ये उमर नई, डगर नया, सफ़र है प्यारे
दूर, अभी हैं दूर कहीं, जाने कहाँ किनारे
तू रुक नहीं जाना, तू डर नहीं जाना
तू थक नहीं जाना, मेरे प्यारे
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे (बिशन चाचा)
ज़िंदगी जो है मिली, हँसी-खुशी गुज़ारो
तुम जियो तो यूँ जियो कि सारा जहाँ सँवारो
ज़िंदगी जो है मिली, हँसी-खुशी गुज़ारो
तुम जियो तो यूँ जियो कि सारा जहाँ सँवारो
प्यार लुटाएँ, औरों के काम आएँ
यही तो ज़िंदगी है, मेरे प्यारे
बिशन चाचा, कुछ गाओ
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे (बिशन चाचा)
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे (बिशन चाचा)
ये उमर नई, डगर नया, सफ़र है प्यारे
दूर, अभी हैं दूर कहीं, जाने कहाँ किनारे
ये उमर नई, डगर नया, सफ़र है प्यारे
दूर, अभी हैं दूर कहीं, जाने कहाँ किनारे
तू रुक नहीं जाना, तू डर नहीं जाना
तू थक नहीं जाना, मेरे प्यारे
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे (बिशन चाचा)
ज़िंदगी जो है मिली, हँसी-खुशी गुज़ारो
तुम जियो तो यूँ जियो कि सारा जहाँ सँवारो
ज़िंदगी जो है मिली, हँसी-खुशी गुज़ारो
तुम जियो तो यूँ जियो कि सारा जहाँ सँवारो
प्यार लुटाएँ, औरों के काम आएँ
यही तो ज़िंदगी है, मेरे प्यारे
बिशन चाचा, कुछ गाओ
बिशन चाचा, कुछ गाओ
अरे-रे-रे, ऐसा तराना झूम के गाऊँ
संग-संग दुनिया झूमे (बिशन चाचा)
Writer(s): Rajesh Roshan, Anjaan Lyrics powered by www.musixmatch.com