Ghoomey - R&B Version Songtext
von Mark K Robin
Ghoomey - R&B Version Songtext
हाँ, उड़ चले रे पंछी चाँद-तारे चूमने
बादलों का लेके ये सहारा
जुड़ गए हैं रास्ते इस सफ़र के मोड़ पे
रब का ही था वो इशारा
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में
घूमे, घूमे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में
घूमे रे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे
ओय, सुन
सीधी सी ही बात है, तेरा-मेरा साथ है
मानो या मानो, ये तो रब का ही हाथ है
चीनी भी चीड़ जाए तेरी मीठी बातों से
सूरज भी जल जाए सोहनी-सोहनी छाँहों से
तेरी निगाहें मुझे पागल बनाए
तेरी ही चर्चे दिल के अंदर बसाए
बिन मेरे बन गई crazy-crazy
ख़्वाबों में मन उड़ा lazy-lazy
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में (घूमे)
घूमे, घूमे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे (घूमे)
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में (घूमे)
घूमे रे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे (घूमे)
बादलों का लेके ये सहारा
जुड़ गए हैं रास्ते इस सफ़र के मोड़ पे
रब का ही था वो इशारा
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में
घूमे, घूमे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में
घूमे रे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे
ओय, सुन
सीधी सी ही बात है, तेरा-मेरा साथ है
मानो या मानो, ये तो रब का ही हाथ है
चीनी भी चीड़ जाए तेरी मीठी बातों से
सूरज भी जल जाए सोहनी-सोहनी छाँहों से
तेरी निगाहें मुझे पागल बनाए
तेरी ही चर्चे दिल के अंदर बसाए
बिन मेरे बन गई crazy-crazy
ख़्वाबों में मन उड़ा lazy-lazy
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
ये नए-नए पल भरने लगे
अभी-अभी दिल हँसने लगे
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में (घूमे)
घूमे, घूमे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे (घूमे)
अरे, घूमे, घूमे, घूमे संग में (घूमे)
घूमे रे, घूमे संग में, घूमे रे, घूमे संग में रे (घूमे)
Writer(s): Robin Mark Kandukuri, Manoj Kumar Juloori Lyrics powered by www.musixmatch.com