Dil Jalati Songtext
von Manhar Udhas
Dil Jalati Songtext
दिल जलाती है ये बरसात
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
कौन जाने मेरे जज़्बात सनम तेरे बिना?
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
रंग और राग़ की महफ़िल से चला आता हूँ
रंग और राग़ की महफ़िल से चला आता हूँ
अच्छे लगते नहीं नग़्मात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
तुमसे हो कर के जुदा एक भी पल ख़ुशियों से
तुमसे हो कर के जुदा एक भी पल ख़ुशियों से
हो नहीं पाती मुलाक़ात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
कौन जाने मेरे जज़्बात सनम तेरे बिना?
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
कौन जाने मेरे जज़्बात सनम तेरे बिना?
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
रंग और राग़ की महफ़िल से चला आता हूँ
रंग और राग़ की महफ़िल से चला आता हूँ
अच्छे लगते नहीं नग़्मात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
तुमसे हो कर के जुदा एक भी पल ख़ुशियों से
तुमसे हो कर के जुदा एक भी पल ख़ुशियों से
हो नहीं पाती मुलाक़ात सनम तेरे बिना
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
कौन जाने मेरे जज़्बात सनम तेरे बिना?
दिल जलाती है ये बरसात सनम तेरे बिना
Writer(s): Mariz Chandu Kotecha, Jugal Baba Lyrics powered by www.musixmatch.com
