Aa Jaaneman Songtext
von Kishore Kumar
Aa Jaaneman Songtext
अरे आ जानेमन आज तुझे, एक तोहफा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
आ जानेमन आज तुझे, एक तोहफा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
इस बोसे को लोग हवाई बोसा कहते हैं
इस बोसे को लोग हवाई बोसा कहते हैं
आशिक इसको खूबसूरत धोखा कहते हैं
अपने दिल को खूबसूरत धोखा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
हो आज मोहब्बत दिल की धड़कन, बन के धड़केगी
आज मोहब्बत दिल की धड़कन, बन के धड़केगी ये चिंगारी सुलग के शोला, बन के भड़केगी
इस चिंगारी को हवा का झोंका देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
अरे कितने दिन से सोच रहा था, मैं इस बारे में
कितने दिन से सोच रहा था, मैं इस बारे में
कुछ ना कह कर सब कह डाला, एक इशारे मेंनन
चाहत के इजहार का दिल को, मौका देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
आजाने मन आज तुझे, एक तोहफा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
आ जानेमन आज तुझे, एक तोहफा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
इस बोसे को लोग हवाई बोसा कहते हैं
इस बोसे को लोग हवाई बोसा कहते हैं
आशिक इसको खूबसूरत धोखा कहते हैं
अपने दिल को खूबसूरत धोखा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
हो आज मोहब्बत दिल की धड़कन, बन के धड़केगी
आज मोहब्बत दिल की धड़कन, बन के धड़केगी ये चिंगारी सुलग के शोला, बन के भड़केगी
इस चिंगारी को हवा का झोंका देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
अरे कितने दिन से सोच रहा था, मैं इस बारे में
कितने दिन से सोच रहा था, मैं इस बारे में
कुछ ना कह कर सब कह डाला, एक इशारे मेंनन
चाहत के इजहार का दिल को, मौका देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
आजाने मन आज तुझे, एक तोहफा देता हूँ
पहले-पहले प्यार का पहला, बोसा देता हूँ
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman Lyrics powered by www.musixmatch.com

