Teri Yaad Songtext
von Faheem Abdullah
Teri Yaad Songtext
Hm-mm-hm
Hm-mm-hm
Hm-mm-hm
है ये क़िस्मत का फ़ैसला, जो हुआ तू है मुझसे जुदा
है ये ज़िंदगी बेवफ़ा, जो लिया मुझसे मेरा जहाँ
थी तू ज़िंदगी मेरी, हाँ, अब तो मौत भी ख़फ़ा
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
तेरी याद जब आती है
उन यादों में तू चली आती है
मेरे ख़यालों में मुझे ले जाती है
उन राहों पे
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
मेरी साँस थम जाती है
ये धड़कनें बढ़ जाती हैं
तुझे ही चाहती हैं इन बाँहों में
ना आएगी, भले बुलाऊँ मैं
तू तो है उस ख़ुशबू में
उस जन्नत में, उस राहत में
मेरी चाहत में, मेरी मन्नत में
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
Hm-mm-hm
Hm-mm-hm
Hm-mm-hm
Hm-mm-hm
है ये क़िस्मत का फ़ैसला, जो हुआ तू है मुझसे जुदा
है ये ज़िंदगी बेवफ़ा, जो लिया मुझसे मेरा जहाँ
थी तू ज़िंदगी मेरी, हाँ, अब तो मौत भी ख़फ़ा
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
तेरी याद जब आती है
उन यादों में तू चली आती है
मेरे ख़यालों में मुझे ले जाती है
उन राहों पे
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
मेरी साँस थम जाती है
ये धड़कनें बढ़ जाती हैं
तुझे ही चाहती हैं इन बाँहों में
ना आएगी, भले बुलाऊँ मैं
तू तो है उस ख़ुशबू में
उस जन्नत में, उस राहत में
मेरी चाहत में, मेरी मन्नत में
ग़म करता है आँखें नम, मेरे सनम
ले जा तू तेरे ग़म तेरी ही आँखों में
मेरी निगाहों से मिला निगाहें
फिर रख जा वो ग़म मेरी ही आँखों में
देखूँ तुझको ही नीले ख़्वाबों में
Hm-mm-hm
Hm-mm-hm
Lyrics powered by www.musixmatch.com
