Songtexte.com Drucklogo

Rub Jaisa Roop Tumhara Songtext
von Anuradha Paudwal & Udit Narayan

Rub Jaisa Roop Tumhara Songtext

रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा
रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा
हो, सूरज हो या तारा, फूल हो या अंगारा
जिसमें भी रूप तुम्हारा, वही मुझे प्यारा
रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा

हो, सूरज हो या तारा, फूल हो या अंगारा
जिसमें भी रूप तुम्हारा, वही मुझे प्यारा
रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा

प्यार में मेरे इतनी अगन है, सूरज में भी ना होगी
प्यार में मेरे इतनी अगन है, सूरज में भी ना होगी
तेरी इसी लगन ने तभी तो मुझको बना दिया तेरा जोगी


जैसे मोती, जैसे पारा, वैसे चमके हो अंग तुम्हारा, हो
रब जैसा रूप तुम्हारा, हो, देता है दिल को सहारा
सूरज हो या तारा, फूल हो या अंगारा
जिसमें भी रूप तुम्हारा, वही मुझे प्यारा
रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा

लब इसलिए हसीन नहीं के फूलों से वो खिलते हैं (है ना?)
लब इसलिए हसीन नहीं के फूलों से वो खिलते हैं
फूल हसीं है इसलिए के होंठों से वो मिलते हैं

आँखें तेरी जीवन धारा, हर एक तारा हो इन पर वारा
रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा
हो, सूरज हो या तारा, फूल हो या अंगारा
जिसमें भी रूप तुम्हारा, वही मुझे प्यारा
रब जैसा रूप तुम्हारा, देता है दिल को सहारा

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Anuradha Paudwal & Udit Narayan

Quiz
„Grenade“ ist von welchem Künstler?

Fans

»Rub Jaisa Roop Tumhara« gefällt bisher niemandem.