Marke Bhi Laut Aayenge - Likewap Songtext
von Abhijeet
Marke Bhi Laut Aayenge - Likewap Songtext
ना तुम रहोगे, ना हम रहेंगे
ना आँखें रहेंगी, ना इशारे रहेंगे
ना ये जाँ रहेगी, ये दो बदन ना रहेंगे
तुम हमारे रहोगे, हम तुम्हारे रहेंगे
मर के भी लौट आएँगे हम यार के लिए
एक जनम कम है, सनम, प्यार के लिए
प्यार के लिए
ऐ मेरी ज़िंदगी, साथ हम थे कभी
मैं नहीं अजनबी, तू नहीं अजनबी
फिर लौट आए चाहत के लम्हे
दिल में छुपा लूँ तुम्हें
बेचैन साँसें, कहती हैं आँखें
इनमें बसा लूँ तुम्हें
मर के भी लौट आएँगे हम यार के लिए
एक जनम कम है, सनम, प्यार के लिए
प्यार के लिए
याद है, हमनशीं, भूलता ही नहीं
तेरा चेहरा हसीं, हर अदा दिलनशीं
होंठों से सुर्ख़ी, आँखों से काजल
इनको चुरा लूँगा मैं
बे-रंग सपने जितने हैं अपने
उनको सजा लूँगा मैं
दिल में तू ही तू हमेशा-हमेशा
हमेशा-हमेशा तू मुझमें रहेगी
मर के भी लौट आएँगे हम यार के लिए
एक जनम कम है, सनम, प्यार के लिए
प्यार के लिए
ना आँखें रहेंगी, ना इशारे रहेंगे
ना ये जाँ रहेगी, ये दो बदन ना रहेंगे
तुम हमारे रहोगे, हम तुम्हारे रहेंगे
मर के भी लौट आएँगे हम यार के लिए
एक जनम कम है, सनम, प्यार के लिए
प्यार के लिए
ऐ मेरी ज़िंदगी, साथ हम थे कभी
मैं नहीं अजनबी, तू नहीं अजनबी
फिर लौट आए चाहत के लम्हे
दिल में छुपा लूँ तुम्हें
बेचैन साँसें, कहती हैं आँखें
इनमें बसा लूँ तुम्हें
मर के भी लौट आएँगे हम यार के लिए
एक जनम कम है, सनम, प्यार के लिए
प्यार के लिए
याद है, हमनशीं, भूलता ही नहीं
तेरा चेहरा हसीं, हर अदा दिलनशीं
होंठों से सुर्ख़ी, आँखों से काजल
इनको चुरा लूँगा मैं
बे-रंग सपने जितने हैं अपने
उनको सजा लूँगा मैं
दिल में तू ही तू हमेशा-हमेशा
हमेशा-हमेशा तू मुझमें रहेगी
मर के भी लौट आएँगे हम यार के लिए
एक जनम कम है, सनम, प्यार के लिए
प्यार के लिए
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli Lyrics powered by www.musixmatch.com