Ek Baar Tum Songtext
von Abhijeet
Ek Baar Tum Songtext
এসো, চলে এসো
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वहीं रेत का घर है बनाना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वहीं रेत का घर है बनाना
चंदा था जहाँ वहीं है अभी
सितारों की झिलमिल वहीं
चंदा था जहाँ वही है अभी
सितारों की झिलमिल वहीं
जिस मोड़ पे हम मिले थे कभी
वो मोड़ अभी है वहीं
कजरा लगाना, पलकें झुकाना
मिलाना, तेरा शरमाना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
এসো, চলে এসো
चाहा जो यहाँ मिला है सभी
हाँ, तुमको, मगर, खो दिया
चाहा जो यहाँ मिला है सभी
हाँ, तुमको, मगर, खो दिया
सपनों का शहर, हो, अपना हुआ
एक तू ही ना मेरा हुआ
मुझको मनना, ख़ुद रूठ जाना
दिखाना तेरा इतराना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वहीं रेत का घर है बनाना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वहीं रेत का घर है बनाना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वहीं रेत का घर है बनाना
चंदा था जहाँ वहीं है अभी
सितारों की झिलमिल वहीं
चंदा था जहाँ वही है अभी
सितारों की झिलमिल वहीं
जिस मोड़ पे हम मिले थे कभी
वो मोड़ अभी है वहीं
कजरा लगाना, पलकें झुकाना
मिलाना, तेरा शरमाना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
এসো, চলে এসো
चाहा जो यहाँ मिला है सभी
हाँ, तुमको, मगर, खो दिया
चाहा जो यहाँ मिला है सभी
हाँ, तुमको, मगर, खो दिया
सपनों का शहर, हो, अपना हुआ
एक तू ही ना मेरा हुआ
मुझको मनना, ख़ुद रूठ जाना
दिखाना तेरा इतराना
एक बार तुम आना
फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वहीं रेत का घर है बनाना
Writer(s): Nusrat Badr, Saptarshi 'abhijeet' Lyrics powered by www.musixmatch.com