Kal Kahin Songtext
von Vishal Bhardwaj
Kal Kahin Songtext
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
आज के परे तुम भी नहीं, मै भी नहीं
दो बुलबुले थे वक्त के, वो भी नही हैं ना
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
तू गई तो मेरी ज़िंदगी गई
लौ गई तो मेरी रोशनी गई
तू गई तो मेरी ज़िंदगी गई
लौ गई तो मेरी रोशनी गई
तेरा सपना समय है, मैं नही, मैं नही
ये सपने ज़मीं के हैं नहीं, हैं नहीं
जो सिलसिले थे आज के, वो भी नहीं हैं ना
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
आज के परे तुम भी नहीं, मै भी नहीं
दो बुलबुले थे वक्त के, वो भी नही हैं ना
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
तू गई तो मेरी ज़िंदगी गई
लौ गई तो मेरी रोशनी गई
तू गई तो मेरी ज़िंदगी गई
लौ गई तो मेरी रोशनी गई
तेरा सपना समय है, मैं नही, मैं नही
ये सपने ज़मीं के हैं नहीं, हैं नहीं
जो सिलसिले थे आज के, वो भी नहीं हैं ना
कल कहीं नहीं है
कल कहीं नहीं था
आज ही तो है ना
आज ही तो है
Writer(s): Vishal Bharadwaaj, Sampooran Singh Gulzar Lyrics powered by www.musixmatch.com
